शनिवार, 26 दिसंबर 2009

उन्सियत!!

अरसे से इक बात दिल में रक्खी है,

चाह कर भी असबाब(१) बयाँ नहीं होता,

तन्हाई में बस दिन रात बसर होते हैं,

दफ्न जज्बातों में खूं रवां नहीं होता,

रिन्दों(२) के दरमियाँ शाम गुज़रती है,

महफ़िल में रह के भी वक़्त जवाँ नहीं होता,

मयकश पूछते किस मुअम्मा(३) में गुम हूँ,

तेरे ख़्वाबों में डूब के भी हल नुमाँ(४) नहीं होता,

फरोमाया(५) ही इस दुनिया से चला जाऊंगा,

काश एहसास-ए-उन्सियत(६) न किया होता!

**********************************************************************

(१) कारण (२) पियक्कड़ (३) पहेली (४) प्रतीत (५) बेकार या किसी काम का नहीं (६) लगाव

**********************************************************************

गुरुवार, 17 दिसंबर 2009

खिताब न ले बैठूं!

दीदार-ए-रुखसार से इस क़दर घायल हूँ,
मरहम के बदले शराब न ले बैठूं,
हलावत(१) के चर्चे यूं मशहूर हैं,
पढने के लिए किताब न ले बैठूं,
तेरी आराइश(२) ने कितनो को कब्रगाह भेजा,
बाकियों को बचाने नकाब न ले बैठूं,
हर उस जगह जहां तेरे सईद(३) क़दम पड़ें,
राहगीरों से मैं हिसाब न ले बैठूं,
तेरी महक की तरगीब(४) में खो के कहीं,
उम्मीद-ए-ताज में कांटो का गुलाब न ले बैठूं,
बस अब और देर न कर मुझे अपना बना ले,
मुफलिसी में कहीं मजनू का खिताब न ले बैठूं!
**********************************************************
(१) स्वीटनेस (२) चमकता रूप (३) मुबारक (४) आकर्षण
**********************************************************

शनिवार, 12 दिसंबर 2009

ना जाने किस तरह!

कल तेरे कूचे से गुज़रा मैं इक अजनबी की तरह,
सोचा था मैं तो न होऊंगा उन सभी की तरह,
जो चक्कर लगाते हैं की रुखसार का नज़ारा हो,
पर तू ग़ुम रहती है परदा-नशीं माहजबीं की तरह,
मेरी शोरिशी(१) का आलम ये है तेरी चौखट पे हूँ,
दरमान(२) ले के तू आए हकीम-ऐ-नबी की तरह,
तेरी दुज्दीदा नज़र(३) ने मेरा ये हाल किया है,
कभी ऐसा न था जो अब हूँ मैं अभी की तरह,
फ़रियाद इलाही से करू बोह्तात(४) इतनी न बढ़ जाए,
खून के कतरे आँखों में जम जाएँ सूखी हुई नदी की तरह!

*******************************************
(१) पागलपन (२) दवा (३) शर्मीली नज़र (४) दरकिनार
*******************************************

गुरुवार, 10 दिसंबर 2009

तेरी यादों संग!

तेरे साथ कुछ पल गुज़ारने को मिलें,
खुशी से पज्मुर्दगी(१) छोड़ चला आऊंगा,
ग़मों की ग़ुरबत को अलविदा कह के,
तेरे मलाकूत(२) को रहने चला आऊंगा,
हर वक्त तेरी तिश्नगी(३) से थक चुका हूँ,
बस अब तुझे ख़्वाबों में बुला लाऊंगा,
कशकोल(४) लिए तेरे दर पे खड़ा हूँ,
क्या मोहब्बत की खैरात भला पाउँगा,
खुशनसीबी होगी गर तेरा एहसास मिले,
वरना तेरी यादों संग तुर्बत(५) चला जाऊंगा!
************************************************************
(१)गमो का दरिया (२) हुकूमत (३) प्यास (४) भीख मांगने वाला कटोरा (५) कब्र