बुधवार, 23 सितंबर 2009

तेरी मूरत

गर चाँद से मुखड़े का दीदार दे दे,
तेरा कौन सा कोई खर्चा होगा,
चार जगह तेरी तारीफ कर दूंगा,
हर तरफ़ बस तेरा चर्चा होगा,
तुझे देखने के लिए कतारें लगेंगी,
सभी के हाथ अर्जी का पर्चा होगा,
तेरी जुल्फों का घना साया देख,
बादल घुमड़ घुमड़ गरजा होगा,
तेरे लबों की नक्काशी करने वाला भी,
इक बार इन्हे चूमने को तरसा होगा,
तराशते ईमान खुदा का भी डोला होगा,
तभी खुशी में बादल बेपनाह बरसा होगा!

11 टिप्‍पणियां:

  1. A poem full of feelings written with subtle touch of the beauty of expression...a poem as beautiful as ever...

    जवाब देंहटाएं
  2. सुरेन्द्र मुल्हिद जी!
    आपकी गज़ल ताल,लय और वजन सभी में फिट है।
    बहुत-बहुत बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  3. तुझे देखने के लिए कतारें लगेंगी,
    सभी के हाथ अर्जी का पर्चा होगा,

    Kya baat hai bhai...waah...naya andaaz hai aur hai bhi bahut dilkash.

    neeraj

    जवाब देंहटाएं
  4. bariya likha hai sir...
    तेरे लबों की नक्काशी करने वाला भी...
    इक बार इन्हे चूमने को तरसा होगा...
    तराशते ईमान खुदा का भी डोला होगा...
    Good Composition!!!

    जवाब देंहटाएं
  5. Jo Neeraj jee ne kaha, wahee mai bhee kahtee hun!Harek panktee ke saath ek tasveer khinchee chalee jatee hai..

    जवाब देंहटाएं
  6. तेरे लबों की नक्काशी करने वाला भी,
    इक बार इन्हे चूमने को तरसा होगा,
    तराशते ईमान खुदा का भी डोला होगा,
    तभी खुशी में बादल बेपनाह बरसा होगा!
    आप भी कम कमाल नही करते है/सिर्फ यही कहने को जी चाह रहा है वाह वाह वाह वाह वाह वाह .........................

    जवाब देंहटाएं
  7. तुझे देखने के लिए कतारें लगेंगी,
    सभी के हाथ अर्जी का पर्चा होगा
    वाह वाह अपनी अर्जीदी? मंजूर हो गयी तो बता देना बधाई तो आपको दे ही देंगे\ बहुत बदिया

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह बहुत बढ़िया लिखा है आपने! गाँधी जयंती की शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  9. बढ़ा दो अपनी लौ
    कि पकड़ लूँ उसे मैं अपनी लौ से,

    इससे पहले कि फकफका कर
    बुझ जाए ये रिश्ता
    आओ मिल के फ़िर से मना लें दिवाली !
    दीपावली की हार्दिक शुभकामना के साथ
    ओम आर्य

    जवाब देंहटाएं
  10. तुझे देखने के लिए कतारें लगेंगी,
    सभी के हाथ अर्जी का पर्चा होगा,


    वाह!

    इस टिप्पणी के माध्यम से, सहर्ष यह सूचना दी जा रही है कि आपके ब्लॉग को प्रिंट मीडिया में स्थान दिया गया है।

    अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं।

    बधाई।

    बी एस पाबला

    जवाब देंहटाएं