
कृपया तस्वीर पर क्लिक करें!
प्रिय दोस्तों,
आज मैं अपनी पचासवीं रचना के साथ आप का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ, आपके सहयोग और प्यार ने मुझे और लिखने की प्रेरणा दी!
लगभग आठ महीने पहले मैंने ब्लॉग जगत में क़दम रखा और आप लोगों का इतना स्नेह और प्रोत्साहन मिला की वापस कभी जा ही नहीं पाया!
आशा करता हूँ मैं आप सभी की उम्मीदों पे आगे भी खरा उतरूंगा!
एक बार फिर आप सभी दोस्तों का हार्दिक धन्यवाद!