सोमवार, 27 जुलाई 2009

शिल्पकार!!

कब से पलकें थी बिछायी इंतज़ार में
अब कहीं जा के दीदार ऐ यार होगा
फलक से क़दम तेरे ज़मी पे जब पड़ेंगे
दुल्हन की तरह इस धरती का श्रींगार होगा
इस्तकबाल में तेरे गली कूचा यूं सजेगा
चश्मदीदों के अरमां ये रूह-ऐ-रुखसार होगा
किसी अनजान राहगीर पे झलक न पड़ने देना
अपनी बदहवासी का वो ख़ुद जिम्मेदार होगा
तारीफ है उस खुदा की जिसने तुझे तराशा
सिर्फ़ हसीन मिट्टियों का वो शिल्पकार होगा

9 टिप्‍पणियां:

  1. "Sirf hasin mittion ka wo shilpkar hoga"......
    beautiful imagination.....
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  2. किसी अनजान राहगीर पे झलक न पड़ने देना
    अपनी बदहवासी का वो ख़ुद जिम्मेदार होगा..khoobsurati ka khoobsurat warnan...

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर लिखा है आपने! सबसे अलग सबसे जुदा और एक नए अंदाज़ के साथ ! बहुत बढ़िया लगा!

    जवाब देंहटाएं
  4. waah waah waah waah..........aur phir waah waah waah waah
    kya khoob likha hai.....wakai us shilpkar ke kya kahne aur aapki soch ke kya kahne.

    जवाब देंहटाएं
  5. wow ...haseen mittioyo ka shilpkaar !!!

    a new word for me....unique way of thinking !!

    जवाब देंहटाएं